No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ 10 माह तक किया दुष्कर्म

आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड। गोहद थाना क्षत्रांतर्गत उरवाई मोहल्ला गोहद निवासी एक महिला को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376(2)(एन) भादंवि, 3(2)(व्ही) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.10 उरवाई मोहल्ला गोहद निवासी 36 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि गत 31 मार्च 2022 को यूनिस खान निवासी थाने के पास कैंची की पुलिया गोहद उसे नौकरी का झांसा देकर गांधी धाम गुजरात ले गया और वहां एक मकान में बंधक बनाकर 22 जनवरी 2023 तक कई बार उसके साथ गलत काम किया। मौका मिलने पर फरियादिया जैसे-तैसे गुजरात से भागकर गोहद पहुंची और थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

a

Related Articles

Back to top button