No Slide Found In Slider.
राज्य

मामा माणिकचंद बाजपेई के नाम से भिंड शहर में बनेगा सुंदर ऑडिटोरियम- विधायक संजीव सिंह।

भिण्ड शहर में बनेगा मामा माणिकचंद्र बाजपेयी ऑडिटोरियम हॉल- विधायक संजीव सिंह।

जनक्रांति 24 प्रदीप राजावत / भिण्ड विधायक संजीव सिंह “संजू” के प्रयासों से लगातार भिंड शहर में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। विधायक ने कहा है कि भिंड शहर को स्मार्ट सिटी बनाना है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहरी क्षेत्रों जैसी सुविधाएं दिलाने का संकल्प लिया है, इसी के तहत  भिण्डशहर को प्रथम भव्य विशाल ऑडोटोरियम हॉल की सौगात मिलने जा रही है, शहर के मेला ग्राउंड के पास पुराने जर्जर हालत में स्थित कंम्यूनिटी हॉल,जो वर्षो से दुर्दशा का शिकार है उसको नवीन भव्य ऑडोटोरियम में परिणित किया जाएगा ।
आज भोपाल से आये इंजीनियर्स की टीम ने जगह का निरीक्षण किया, विधायक जी ने इंजीनियर्स को ऑडोटोरियम के निर्माण कार्य, ऑडोटोरियम के स्वरूप के बारे में विस्तार से अवगत कराया एवं जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया।ऑडोटोरियम हॉल के साथ साथ मामा माणिकचंद्र जी की प्रतिमा को भी स्थापित किया जाएगा। विदित हो वर्तमान में शहर में ऐसा कोई संस्थान नही है जहाँ अधिक संख्या में लोगो की उपस्थिति में कोई मीटिंग या कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके, बड़े महानगरों की तर्ज पर भिण्ड शहर में भी विशाल ऑडोटोरियम के निर्माण से शहर को एक विशिष्ट संस्थान उपलब्ध होगा । विधायक संजीव सिंह उर्फ संजू ने कहा हैै कि वह चुनाव के समय जनता के बीच विकास कार्य की बातों के साथ पहुंचेेे थे जिन्हें आज वह पूराा करा रहे हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं।

a

Related Articles

Back to top button