No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पर्स से गहने निकालने वाली दो नाबालिग बहनें गिरफ्तार

बाल न्यायालय ने दोनों बालिकाओं को महिला बाल सम्प्रेषण ग्रह विदिशा भेजने का दिया आदेश

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एसडीओपी गोहद सौरव कुमार ने बसों में पर्स व जेबकटी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिस पर गोहद चौराहा पुलिस ने पर्स से जेवरात निकालने वाली दो नाबालिग बहिनों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया पूजा पत्नी महेन्द्र राजावत निवासी ग्राम छरैटा ने पुलिस के बताया कि वह ग्वालियर से ऑटो में गौहद चौराहे के लिए बैठी थी, पास में दो नाबालिग लड़कियां भी बैठी थीं, जिन्होंने पूजा राजावत के पर्स से उसकी जेवर की डब्बी पार कर दी। जिसमें कान के बाले, मगंलसूत्र, अंगूठी, बृजबाला सोने के रखे थे। बस से उतरने पर जब मैंने बैग चैक किया तो जेवर की डब्बी नहीं मिली, तभी तत्काल थाना गौहद चौराहे पर सूचना दी तथा चौराहै पर खड़ी दो लडकियो पर शंका जाहिर की। जिस पर से महिला आरक्षक रजविंदर कौर व फरियादिया की मदद से दोनों अपचारी बालिकाओं को थाने लाए, उनके कब्जे से फरियादिया पूजा राजावत के जेवरात बरामद हुए जो कुल वजन 14 ग्राम और 70 हजार रुपए कीमती थे। पुलिस ने जेवरात बरामद कर अपचारी बालिकाओं को भिण्ड बाल न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों बालिकाओं को महिला बाल सम्प्रेषण ग्रह विदिशा भेजने का आदेश दिया गया है। इस कार्रवाई में गोहद चौराहा थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी, प्रधान आरक्षक गंभीर सिंह, महिला आरक्षक रजविंदर कौर की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button