No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आत्महत्या का प्रयास करने वाले को बचाया, अस्पताल में भर्ती

मालनपुर। मालनपुर कस्बे के निकट स्थित ग्राम सिंगवारी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। स्थानीय निवासियों ने उसे फंदे से उतारकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक नगरी मालनपुर से तीन किमी दूर ग्राम सिंहवारी निवासी भीमसिंह पुत्र विजय सिंह जाटव उम्र 32 साल ने गुरुवार सुबह 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया और फंदे पर झूल गया। उसी समय भीमसिंह की पत्नी ने उसे रस्सी के फंदे पर झूलते हुए देख लिया, तो वह एकदम चिल्लाई उसकी चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने भीम सिंह को रस्सी से अलग किया। साथ ही 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को फोन लगा कर इस घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना मालनपुर से चालक मुरारी लाल गोस्वामी अपने सहयोगी ईएमटी आनंद सिंह धर्मेश के साथ 108 इमरजेंसी एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने उसे जिला अस्पताल मुरार ले जाकर भर्ती करवाया, जिससे भीमसिंह की जान बचाई जा सकी।

a

Related Articles

Back to top button