No Slide Found In Slider.
अपराध

ऊमरी पुलिस ने बिजली ट्रांसफार्मर चोर को कमांडर जीप सहित पकड़ा, भिंड एसपी के निर्देश पर की कार्रवाई।

भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर अरविन्द्र शाह के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही में ऊमरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दिनांक 12/01/2022 को फरियादी हरवीर सिंह यादव निवासी ऊमरी ने रिपोर्ट की कि मै राजावत फिलिंग सेन्टर ऊमरी पर नौकरी करता हूं दिनांक तीन चार जनवरी 2022 की दरमियानी रात करीब 12.30 बजे मैं जगा टार्च लगाकर देखा तो डीपी के खंबा पर डीपी नही दिखी चारों तरफ देखा तो टोल प्लाजा तरफ डीपी के तेल के निशान मिले कोई अज्ञात चोर डीपी (ट्रांसफार्मर) कीमती करीव 45000 रुपये चोरी कर ले गया मै अभी तक ट्रांसफार्मर का पता लगाता रहा आज दिनांक को रिपोर्ट करने आया हूं। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 11/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी के संबंध में पतारसी की गई तो टोल प्लाजा पर घटना समय कमांडर जीप क्र. MP 06B 6217 का आना जाना पता चला। उक्त गाडी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से चोरी गया ट्रांसफार्मर मय घटना में प्रयुक्त कमांडर जीप क्र. MP 06 B 6217 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह तोमर थाना प्रभारी ऊमरी, सउनि लोकेन्द्र सिंह तोमर, प्र.आर. उमरदराज खान, प्र. आर. आशीष तिवारी, प्र. आर. मनोज सिंह, आरक्षक राहुल तोमर, आरक्षक योगेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button