No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिले के पांच विधानसभाओं में निकलेगा होल्कर चल समारोह : रामशेष

अहिल्याबाई होल्कर जयंती को लेकर गोहद में बघेल समाज की बैठक आयोजित

भिण्ड। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती के उपलक्ष्य में गोहद विधानसभा में बघेल समाज द्वारा गोहद तहसील के पीछे विशंभर सिंह बघेल के निवास पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें बघेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष रामशेष बघेल ने बताया कि 31 मई को बघेल समाज द्वारा पांचों विधानसभाओं में फोर व्हीलर एवं बाइक से विशाल रैली निकाली जाएगी। जो गोहदी मण्डी प्रांगण से प्रारंभ होगी 12 बजे मेहगांव सीआरटी पैलेस वन खण्डेश्वर रोड होकर भिण्ड के लिए प्रस्थान करेगी।
बैठक की अध्यक्षता भगवान सिंह बघेल एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जनपद अध्यक्ष गोहद डॉ. महेन्द्र सिंह बघेल, पूर्व जनपद सदस्य सुंदरपाल बघेल, पाल बघेल समाज समन्वय प्रकोष्ठ युवा जिलाध्यक्ष संदीप बघेल, फूलसिंह बघेल, टिंकू बघेल, दीपक बघेल एडवोकेट, प्रेम नारायण बघेल, विष्णु बघेल, मोहन बघेल, रामबरन बघेल सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।

a

Related Articles

Back to top button