No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

क्षतिग्रस्त पुलिया से टकराई बाइक नाले में गिरी, महिला की मौत

दबोह। दबोह थाना क्षेत्र के कोंच रोड पर गुरुवार की सुबह एक मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त पुलिया से टकरा गई और उस पर सवार महिला नाले में जा गिरी। जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक उर्मिला देवी दौहरे उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी मढयापुरा मोटर साइकिल पर सवार होकर पडऱी से लहार की ओर जा रही थी। तभी कोंच रोड पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया से उसकी बाइक टकरा गई जिसकी वजह से बाइक पर महिला सहित सवार तीनों लोग नाले में जा गिरे, जिससे तीनों लोगों को चोट आई। नाले में गिरते ही उर्मिला देवी के सिर में एक पत्थर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को दबोह पुलिस द्वारा उपचार के लिए लहार भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के मामले पर पूर्व पार्षद दीवान सिंह कौरव ने नप पर बड़ी लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षतिग्रस्त पुलिया की शिकायत कई बार फोन के माध्यम से सीएमओ से की परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पहले भी इस पुलिया पर कई हादसे हो चुके हैं जिसकी जिम्मेदार नगर परिषद की है। नगर परिषद नगर विकास नही बल्कि स्वयं विकास को लेकर कार्य कर रही है।

a

Related Articles

Back to top button