No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम

भिण्ड। जिले के शहर कोतवाली एवं गोहद थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को गजेन्द्र सिंह पुत्र पदम सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी सरस्वती नगर वार्ड क्र.35 इटावा रोड भिण्ड ने रविवार की शाम को सूचना दी कि उसके चचेरा भाई पवन पुत्र राजवीर सिंह यादव उम्र 25 साल दोपहर में खाना खाकर घर के ऊपर वाले कमरे में सोने के लिए चला गया। जब शाम तक वह नीचे नहीं उतरा तो परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह पंखे के कुंदे में चादर की फांसी के फंदे पर झूल रहा था। उधर गोहद थाना पुलिस को हरिमोहन पुत्र भगवान सिंह शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बड़ागर ने सूचना दी कि रविवार की शाम को उसके रिश्तेदार प्रशांत पुत्र भगवती प्रसाद शर्मा उम्र 18 वर्ष अपने घर की बैठक में रस्सी से फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

a

Related Articles

Back to top button