No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महाराणा प्रताप चल समारोह में आमंत्रण के लिए शहर में बांटे गए पीले चावल

भिण्ड। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वी जयंती के अवसर पर शहर में भव्य चल समारोह का आयोजन होने जा रहा है और इसमें हिस्सा लेने के लिए शहर के युवाओं ने व्यापारी लोगों को गुरुवार को पीले चावल देकर आमंत्रित किया।
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर चल समारोह 22 मई को शाम चार बजे से खण्डा रोड से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गोल मार्केट, बजरिया, लहार चुंगी से होते हुए महाराणा प्रताप की प्रतिमा सर्किट हाउस पर समापन होगा। इस अवसर पर सभी युवा साथियों ने कहा कि भारत के इतिहास में जब भी पराक्रमी और शूरवीर राजाओं की बात होती है तो महाराणा प्रताप का नाम जरूर लिया जाता है। उस समय दिल्ली में मुगल शासक अकबर का राज था और अकबर सभी राजाओं अपने अधीन करना चाहता। उस समय केवल महाराणा प्रताप ही ऐसे राजा थे जिन्होंने अकबर की गुलामी करने से इंकार कर दिया। मुगल शासक अकबर कभी भी महाराणा प्रताप को अपने अधीन नहीं कर पाया और जब 57 वर्ष की उम्र में 29 जनवरी, 1597 को अपनी राजधानी चावण्ड मं धनुष की डोर खींचते वक्त आंत में चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गई, तो कहा जाता है कि अकबर इस खबर को सुनकर बहुत दुखी हुआ था। राणाप्रताप की देश भक्ति से वह इतना प्रभावित हुआ था कि महाराणा की मौत पर उसके भी आंसू निकल आए थे। इस अवसर पर रक्षपाल सिंह, धर्मेन्द्र टंटी राजावत, अतुल रमेश पाठक, शेरू पचौरी, गिर्राज तोमर, राहुल सिंह भदौरिया, मनीष राजावत, शंकर राजावत, धर्मेन्द्र तिवारी, शैलु भदौरिया, भूरे यादव, दीपू तोमर, यश जैन, भूपेन्द्र ओझा, रितेश भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button