No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

आलमपुर। सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह सत्र 2022-23 का आयोजन किया गया। इस दौरान ऐसे भैया-बहिनों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। कक्षा 12वीं, 10वीं, आठवीं, पांचवीं के तीन-तीन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उसमें बहिन आंचल शर्मा, उपासना कौरव, भैया राज कौतू आदि छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ में सरस्वती पूजन एवं वंदना से हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शा. महाविद्यालय आलमपुर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव, विशिष्ट अतिथि नवल किशोर मिश्रा, मुख्य वक्ता मनोज दीबोलिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवनारायण गुप्ता ने की। कार्यक्रम का प्रतिवेदन विद्यालय के व्यवस्थापक सुरेन्द्र सिंह कौरव ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालन आचार्य प्रमोद सहारिया ने एवं आभार प्राचार्य शिवकुमार तिवारी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य प्रदीप मांझी, उदयवीर कौरव, आचार्य अजय श्रीवास्तव, केदार कौरव, उत्तम रजक, उपमा कौरव, सीता झा, संजय नांगल, राजा कौरव उपस्थित थे।

a

Related Articles

Back to top button