अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मोटर साइकिल की टक्कर से तीन घायल

भिण्ड। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सुच्चापुरा के पास रोड पर पैदल जा रहे तीन लोगों में एक मोटर साइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रमन सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी ग्राम पचैरा थाना पावई ने गोरमी थाना पुलिस को बताया कि मंगलवार को दोपहर तीन बजे वह अपने दो साथियों के साथ ग्राम सुच्चापुरा के पास रोड पर पैदल जा रहा था। इसी दरम्यान अनियंत्रित गति से वाहन को चलाते हुए अभिषेक दुबे निवासी ग्राम पचैरा ने अपनी मोटर साइकिल से उन लोगों में टक्कर मार दी, जिससे वह तीनों लोग घायल हो गए।




