शा. एमजेएस महाविद्यालय में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भिण्ड। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्याल भिण्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. सोमबीर ने विशेष सहयोग प्रदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल ने उपस्थित होकर योग किया और छात्र-छात्राओं को योग के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. केके रायपुरिया, डॉ. राजीव जैन, डॉ. अभिषेक यादव, डॉ. देवेन्द्र तोमर, डॉ. राजीव जैन, डॉ. पंकज साहू, डॉ. कल्पना कुलश्रेष्ठ, डॉ. आरती शर्मा, डॉ. अब्दुल खान, डॉ. देवेन्द्र भास्कर, मनोज चौधरी, अमित भारद्वाज, रवि बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य केन्द्र मौ पर मना योग दिवस
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मौ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस डॉ. निरंजन ने अपने समस्त कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में योगा क्रिया साथ मनाया। इस अवसर पर डॉ. निरंजन ने कहा कि हर व्यक्ति को हर दिन योगा करना चाहिए, योगा करने से व्यक्ति का शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। साथ ही कई बीमारियों से लडऩे की क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम में मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा। योग दिवस पर शासकीय/ अशा. शिक्षण संस्थाओं, बिजली विभाग, नगर परिषद, डाकघर, पुलिस महकमे आदि में भी योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।




