No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कॉम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस ने दो इनामी आरोपी एवं सात बारंटियों को दबोचा

आलमपर। मप्र पुलिस द्वारा एक योजना के तहत चलाए जा रहे कॉम्बिंग गस्त में शनिवार की देर रात एसडीओपी लहार अवनीश वंसल के निर्देशों के पालन में लहार पुलिस ने दो इनामी आरोपियों एवं सात स्थाई बारंटियों को पकडऩे में महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन, एएसपी कमलेश खरपूसे एवं एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में आलमपुर थाना प्रभारी केदार यादव ने सन 2021 से फरार पांच-पांच हजार रुपए के लूट के दो इनामी आरोपियों एवं थाना प्रभारी असवार बैभव तोमर ने दो स्थाई बारंटियों व थाना प्रभारी रौन नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने पांच स्थाई बारंटी को दबोच कर महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की एवं कॉम्बिंग गस्त में अपराधियों को पकडऩे में अपना परचम फहराया। कॉम्बिंग गस्त में एसडीओपी के निर्देशों के पालन में हुई कार्रवाई से अपराधियों में हडक़ंप मचा हुआ है और अपराधी प्रवत्ति के लोग भूमिगत होते नजर आ रहे हैं।

इनका कहना है-
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशों के पालन में हमने एक प्लान के तहत कार्रवाई की और हम काफी हद तक सफल रहे और अपराधियों को पकडऩे में हमने सफलता हांसिल की। आगे भी ऐसी कार्रवाईयां जारी रहेंगी।
अवनीश बंसल, एसडीओपी लहार

a

Related Articles

Back to top button