No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अहिंसा नशा मुक्ति केन्द्र में नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर मालनपुर में संचालित अहिंसा नशा मुक्ति केन्द्र आईआरसीए में कार्यक्रम का आयोजन समग्र अधिकारी भिण्ड नीतू की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने संस्था के सभी मरीजों को नशा ना करने के लिए प्रेरित किया और केन्द्र में भर्ती सभी मरीजों को नशा ना करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्यामसुंदर श्रीवास्तव ने कहा कि नशा मनुष्य को व्यक्तिगत, सामाजिक एवं मानसिक रूप से निशक्त कर देता है तथा उसके जीवन को पूर्ण रूप से नष्ट कर देता हैै। अत: सभी को नशे से दूर रहकर अपने आपकों समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने देश की सेवा करनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती होकर उपचार प्राप्त कर रहे सभी मरीजों ने डांस चित्रकला तथा नुक्कड़ नाटक कर नशा न करने की कसमें खाईं। अंत में अध्यक्षता कर रहीं समग्र अधिकारी ने नशा मुक्त भारत अभियान के वाहन को झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर युवाओं को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर संस्था सचिव दीपेश श्रीवास्तव, डॉ. अभि परमार, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर मनोज कुमार, पियर एजुकेटर मुकेश, योगा शिक्षक विकास शर्मा, वार्डबॉय निशांत श्रीवास्तव, शिक्षक और समाजसेवी प्रशांत, दिशा श्रीवास्तव, लवली गौर, गार्ड सुरेश के साथ गांव के बच्चे तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button