No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को जन-जन तक पहुंचाएं सोशल मीडिया कार्यकर्ता : डॉ. गोविन्द सिंह

कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की बैठक आयोजित

भिण्ड। विधानसभा लहार में कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह मौजूद रहे। सोशल मीडिया की बैठक में मछण्ड, मिहोना, लहार, दबोह, आलमपुर ब्लॉक अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा की गई।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हो रहे घोटालों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करे। उन्होंने कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सरकारी खजाने को लूटने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 1500 रुपए प्रति माह हर महिला को नारी सम्मान योजना के तहत, किसानों का कर्जा माफ होगा, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट पर बिजली हाफ, पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।
इस अवसर पर कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया, लहार विधानसभा अध्यक्ष आवेश खान, लहार कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारी शिवशंकर भदौरिया, प्रतीश विश्वास, आशीष चौहान, मनोहर गौर, समीर खान, संजीव टैगोर, अजय उपाध्याय, संदीप राजावत, रोहित राजावत, अनमोल राजावत, राहुल यादव, राजप्रताप, गौरव झा, रामकुमार प्रजापति, अनीस अहमद, भानु राठौर, अनुरुद्ध पटेल, प्रदीप कुशवाह, अंकित रजक आदि उपस्थिति रहे।

a

Related Articles

Back to top button