No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अयोध्यावासी वैश्य समाज का ऑनलाइन सेल्फी डे कार्यक्रम आयोजित

विजेताओं को मिला नगद पुरुस्कार

दबोह। पशु- पक्षियों के साथ फोटो खींच ऑनलाइन सेल्फी डे प्रतियोगिता कार्यक्रम गुप्ता एकता मंच अयोध्यावासी वैश्य समाज समिति द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें गुप्ता एकता मंच के संस्थापक डॉ. राकेश गुप्ता, संरक्षक राजेश गुप्ता, जबलपुर प्रदेश अध्यक्ष ब्रज गुप्ता, नरवर सचिव जगदीश गुप्ता, मण्डीदीप कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, विदिशा प्रदेश अध्यक्ष शुवम गुप्ता पीपलखेड़ा, युवा प्रदेश प्रभारी अर्पित गुप्ता ग्वालियर एवं समस्त कार्यकारिणी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पशु पक्षियों के साथ मानव द्वारा किए जा रहे व्यवहार को और बेहतर बनाना है व आवारा पशु-पक्षियों को दाना पानी, उनको सुरक्षित रखने की ओर ध्यानाकर्षण किया गया। सेल्फी डे कार्यक्रम पशु-पक्षी, जीव जंतु इत्यादि के साथ सेल्फी क्लिक कर रखा गया था। जिसमें प्रथम पुरुस्कार रुचि गुप्ता दबोह जिला भिण्ड, द्वितीय पुरुस्कार मधुर गुप्ता जबलपुर, तृतीय पुरुस्कार मनीष गुप्ता आरोन जिला गुना, चौथा पुरुस्कार शिमर गुप्ता विदिशा, पांचवा पुरुस्कार ज्योति गुप्ता अतर्रा उप्र को निर्णय समिति द्वारा चयन किया गया। जिसमें सभी की पुरुस्कार राशि सफलतापूर्वक गुप्ता एकता मंच द्वारा भेजी गई एवं विजेताओं को सम्मानित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ब्रज गुप्ता ने बताया कि आए दिन युवा पीढ़ी नशे व मोबाइल की डिजीटल दुनिया में उलझती जा रही है और सामाजिक गतिविधियों व समाजसेवा से दूर होती जा रही है, जिसके चलते उनको जागरुक करने के लिए समय-समय पर समाज द्वारा कार्यक्रम किए जाते रहेंगे। समस्त विजेताओं को समाज के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

a

Related Articles

Back to top button