No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सेवार्थ पाठशाला के गरीब मजदूर बच्चों को पुरस्कार वितरण

ग्वालियर। शहर के समाजसेवियों द्वारा समय-समय पर झुग्गी झोपडियों एवं अन्य स्थानों पर पर्यावरण विशेषकर निम्न आय वर्ग के लिए शिक्षा पर्यावरण इत्यादि विषयों पर पुरस्कृत कर बच्चों एवं उनके अभिभावकों को प्रेरित किया जाता रहा है। रविवार को विवेकानंद नीडम के पास वाली सेवार्थ पाठशाला में साप्ताहिक अंकों के आधार पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को समाज सेवियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पाठशाला समूह के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के अतिरिक्त भारतीय सनातन एवं उसके संरक्षण हेतु विषयों पर निबंध प्रश्नोत्तरी को इतिहास के माध्यम से अवगत कराया जाता रहा है। इसमें शहर के सभी वर्ग के समाजसेवियों द्वारा बच्चों के उत्थान हेतु कार्य किए जाते रहे हैं। आगे भी भविष्य में इस तरह के कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य अधिवक्ता परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने अपने उदबोधन में बताया कि शहर के निम्न आय वर्ग के क्षेत्रों में सेवार्थ पाठशाला द्वारा विगत पांच वर्षों से किए जा रहे कार्यों की जानकारी समाज के लगभग सभी वर्ग में है, यह एक बहुत ही बडा नवाचार है। कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे ने किया। कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों तथा 10 शिक्षकों को सभी सदस्यों द्वारा पर्यावरण हित हेतु जूट के बैग, एक-एक रजिस्टर एवं दो-दो कॉपी जोकि श्रीराम लिखे हुए शब्दों से कवर की हुई सभी बच्चों को प्रदान की गई। शिक्षकों को सुंदरकांड की पुस्तक भी भेंट की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कार्यकारिणी परिषद जीवाजी विश्वविद्यालय के अनूप अग्रवाल, कर सलाहकार प्रमोद गुप्ता, संजय झांवर, दिनमनी शर्मा एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। अंत में सभी ने राष्ट्रगान कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।

a

Related Articles

Back to top button