No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

बस पांच माह और रुक जाओ, न समस्याएं रहेंगी और न समस्या पैदा करने वाली शिवराज सरकार

कांग्रेस प्रवक्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ सहित वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात

भिण्ड। जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज और व्यापार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय भूता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, आमजन और व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया।
जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आप लोग बस पांच माह और रुक जाओ फिर न कोई आपकी समस्या रहेगी और न समस्या पैदा करने वाली भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि जब कार्यकर्ता आप लोगों की तरह अपनी अपनी जिम्मेदारी सम्हालेगा तभी अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत पाएगी। कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नेता घर-घर नहीं जा सकता, यह आप कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है, यदि यह जिम्मेदारी कार्यकर्ता निभाएगा, तभी अगले विधानसभा चुनाव में सफल हो पाएंगे। उसके बाद में भरोसा दिलाता हूं कि आपके क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी हमारी है। इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता के साथ प्रतिनिधि मण्डल ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, संगठन प्रभारी चंद्रप्रभास शेखर, राजीव सिंह, महेन्द्र सिंह चौहान, अशोक सिंह, मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा से भी मुलाकात की। उनके साथ जिला महामंत्री राजेश शर्मा, शैलेन्द्र भदौरिया, रानू तिवारी, अंकित यादव, विमलेश सिंह उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button