No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विश्व हिन्दू परिषद लहार जिला की बैठक आयोजित

राधा शर्मा बनीं मातृशक्ति की संयोजिका

भिण्ड। विश्व हिन्दू परिषद जिला लहार के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी सदस्यों ने आगामी कार्यक्रमों की योजनाओं की रुपरेखा बनाई। इसके साथ ही पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा कर जिले में संगठन की मजबूती के लिए विचार विमर्श किया। इसके साथ ही प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र की सहमति से लहार जिला में बहिन राधा-हृदेश शर्मा को मातृशक्ति की जिला संयोजक नियुक्त किया गया। लहार जिले में मातृ शक्ति को संगठित करने के लिए राधा शर्मा की अहम भूमिका रहेगी। बैठक की अध्यक्षता पं. उमाकांत व्यास ने की। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री नवनीत शर्मा, विभाग मंत्री बालकृष्ण शर्मा, जिलामंत्री सुरेन्द्र शुक्ला भोले विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बहिन राधा शर्मा को जिला संयोजिका बनने पर बधाई देने वालों में राजीव पाराशर, जिला सहमंत्री अवधेश बजरंगी, जिला उपाध्यक्ष अतुल राजपूत, जिला संयोजक बजरंग दल राजेश राठौर, पुष्पेन्द्र बघेल रौन, रिंकू यादव मौ, पवन राठौर मौ, सुनील कौरव दबोह, कृष्णकांत कौरव दबोह, सतेन्द्र पटेल आलमपुर, महेन्द्र चौहान अमायन, लोकेन्द्र चौहान गहेली आदि प्रमुख हैं।

a

Related Articles

Back to top button