No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सेवार्थ पाठशाला में जल संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता की श्रंखला का हुआ समापन

ग्वालियर। सेवार्थ पाठशाला की सभी शाखाओं में विगत सप्ताह से ‘आज की आवश्यकता जल संरक्षण’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। प्रतियोगिता का अंतिम सत्र रविवार को सुबह मोनी बाबा आश्रम कैंसर पहाडिया वाली पाठशाला पर आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में विवेकानंद नीडम के पास वाली शाखा, मोनी बाबा वाली पाठशाला एवं नाके वाली सेवार्थ पाठशाला, बिरला नगर रेलवे स्टेशन एवं मेन स्टेशन के पास वाली पाठशाला, बेटी बचाओ चौराहा और सिकंदर कंपू के लगभग 160 बच्चे सम्मिलित हुए। शीर्षक पर चित्र, नामांकित चित्र एवं स्लोगन घटकों के अंतर्गत अंकों का विभाजन रखा गया था।
सभी बच्चों को कक्षाओं के आधार पर पांच ग्रुप में बांटकर उन्हें चार्ट पेपर एवं रंगीन पेंसिल आवश्यक सामग्री दी गई। बच्चों ने अपनी अपनी समझ से कागज पर चित्रों को उकेरा एवं स्लोगन भी लिखे। समूह कक्षा एक एवं दो में कु. चंचल, सेकण्ड ग्रुप कक्षा तीन एवं चार से कु. नसीम, तृतीय समूह कक्षा पांच एवं छह से कु. मोहिनी खटीक, चतुर्थ समूह कक्षा सात एवं आठवी से कु. अपूर्वा जाटव, समूह-5 कक्षा नौवी, 10वीं, 11वीं से कु. अनुष्का प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समाजसेवी द्वारा बच्चों को बैग, कॉपी एवं चप्पल वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजमाता विजया राजे सिंधिया विश्व विद्यालय के वैज्ञानिक इन्दर सिंह तोमर ने कहा कि विषय जल संरक्षण के ऊपर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। बच्चों ने अपने चित्रों एवं स्लोगन के माध्यम से जल की आवश्यकता एवं उसकी उपयोगिता विषय पर अपने विचारों को उकेरा, पाठशाला में समय पर समय की विभिन्न आवश्यकता के अनुकूल इस प्रकार प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। जिससे उनके मन मस्तिष्क में समाज एवं देश हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिले।
अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती शगुन वैश्य ने अपने उदबोधन से बच्चों को शिक्षा, जल संरक्षण, पर्यावरण विषय पर अपने विचार रखे। शहर के समाजसेवी प्रमोद गुप्ता ने बच्चों को वैग, कॉपी तथा मनोज अरोरा, बलराज अरोरा ने बच्चों को चप्पल वितरित कीं। कार्यक्रम का संचालन सचिव भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे ने किया। इस अवसर पर पाठशाला की विभिन्न शाखाओं से लगभग 14 शिक्षक, सरपंच पुरुषोत्तम सिंह कंसाना, रिकू गुर्जर, अरविन्द रजक एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button