No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलेभर के थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चलाया रात्रि कॉम्बिंग गस्त अभियान

वारंट तामील कराए, अवैध शराब के साथ आरोपी पकडे, वाहन चैक किए गए

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री के निर्देशन एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के नेतृत्व में भिण्ड जिले के सभी अनुविभगीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाने के बल के साथ शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अपराधियों एवं गुण्डे बदमाशों के विरुद्ध नाइट कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। जिसमें वारंट तामील कराए, अवैध शराब के साथ आरोपी पकडे, वाहन चैक किए गए।
नाइट कॉम्बिंग गश्त अभियान के तहत रात्रि के समय होने वाले अपराधों की रोकथाम, फरार आरोपियों को पकडने, उन में भय पैदा करने एवं रात्रि के समय वाहनों द्वारा अवैध शराब, अवैध हथियार परिवहन अन्य अवैधानिक गतिविधियों को रोकने एव जनसामान्य की सुरक्षा सुनिश्चत करने हेतु पुलिस के राजपत्रित अधिकारी एवं जिला पुलिस बल के 228 पुलिस कर्मचारियों की 38 टीम बनाकर जिले भर में कार्रवाई की गई। उक्त गश्त के दौरान की गई कार्रवाई में 18 स्थाई वारंट तामील कराए गए। 74 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए। एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराधों में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी, गंभीर अपराधों में एक आरोपी की गिरफ्तारी, 17.58 लीटर अवैध शराब जब्त कर आठ आरोपियों की गिरफ्तारी, दो अवैध वैपन पकडे गए। 93 हिस्ट्रीशीटर चैक किए गए, 111 गुण्डा चैक किए गए, 72 एटीएम चैक किए गए। साथ ही 240 वाहनों की चैकिंग की गई।

a

Related Articles

Back to top button