No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कुएं में गिरी गाय को निकालने सात घण्टे चला रेस्क्यू

फूफ। फूफ नगर के वार्ड क्र.14 स्थित फोफटी माता मन्दिर के पीछे खेत के कुएं में एक गाय गिर गई। किसान सतेन्द्र भदोरिया भैंसों को खेतों में चरा रहे थे, इस दौरान कुएं के पास गाय का झुण्ड खडा देख किसान ने कुएं में झांक कर देखा, तो उसे गाय नजर आई। जिसकी सूचना वार्ड क्र.14 के पार्षद पति राहुल राजावत को दी गई।
इस पर पार्षद पति एक्टिव हुए और उन्होंने नगर परिषद सीएमओ को इसकी जानकारी दी। इस पर पूर्व में कई बार कुएं से मवेशियों को निकाल चुके ग्राम भदाकुर निवासी जागेश्वर सिंह भदौरिया को बुलाया गया। उनके द्वारा रस्सी की मदद से कुएं में धंसकर गाय को निकालने का भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन कुएं में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते सफलता नहीं मिल सकी। इस पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। जिसने रेस्क्यू कर गाय को सुरक्षित निकाला।

a

Related Articles

Back to top button