No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी मालनपुर आश्रम में बीके आशीष भाई ने 50 मीटर बस खींची

मालनपुर। वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर बीके आशीष भाई भोपाल द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मालनपुर महाराजपुरा ग्वालियर में चल रहे अलौकिक महोत्सव दिव्य समर्पण समारोह कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय भाई बहिनों के बीच मेडिटेशन योग तपस्या की शक्ति से अपने दांतों के द्वारा बस को 50 मीटर से अधिक खींचा। उपस्थित बीके भाई-बहनों एवं जन समुदाय ने उनकी हिम्मत एवं साहस के लिए सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पोरसा रामकुमार गुप्ता ने सम्मानित किया। हाल ही में आशीष भाई को वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड से सम्मानित किया गया है।
भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने बताया कि बीके आशीष भाई भोपाल कई वर्षों से यह करतब कई स्थानों पर कर चुके हैं और उन्हें इस विशेष कार्य के लिए कई बड़े मंचों से सम्मानित किया जा चुका है। दांतों से ट्रक खींचने की शक्ति इन्हें बाबा की मेडिटेशन योग तपस्या और आध्यात्मिक ज्ञान की शक्ति से प्राप्त हुई है। बीके आशीष भाई ने ब्रह्माकुमारी आश्रम में सन 1994 में आकर अपनी सेवाएं शुरू कीं, समर्पण 2006 में हुआ। दांतों से ट्रक खींचने की प्रेरणा सन 2013-14 में मिली। सबसे पहले इनके द्वारा पानी का जहाज भोपाल में रेल इंजन माउंट आबू छोटी ट्रेन गुजरात बस ट्रक एवं तीन बाहनों को एक साथ खींचने के कई रिकॉर्ड इनके नाम है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजयोगिनी अवधेश बहन, भोपाल जोनल हेड शैलजा बहन, निर्मला बहन, रीना बहन, मंजू बहन, कुसुम बहन, ज्योति बहन मालनपुर, रानी बहन सतना, रेखा बहन पोरसा, सुनीता बहन, आशीष भाई, सतनाम भाई, महेश भाई, सनातन भाई आदि सैकड़ों भाई-बहिन उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button