No Slide Found In Slider.
राजनीति

दिमनी विधायक ने बीहड़ों को समतलीकरण कराने की मांग एवं कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का बकाया ऋण माफ और पुरानी पेंशन लागू कराने की कही बात।

दिमनी विधायक ने बीहड़ों को समतलीकरण कराने की मांग एवं कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का बकाया ऋण माफ एवं पुरानी पेंशन लागू कराने की कही बात

प्रदीप राजावत/आगामी 2023 विधानसभा चुनाव एवं 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है, इसी को लेकर कांग्रेस भी राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा चला रही है, बात करें मुरैना जिले की तो यहां से भी दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर भिड़ोसा के द्वारा भारत जोड़ो उप यात्रा निकाली जा रही है, साथ ही गांवों में पहुंचकर चौपालें भी लगाई जा रही है, इसी के तहत आज पदयात्रा ग्राम बरीपुरा से शुरू होकर शंकरपुर ,एवं नकटुपुरा एवं अजनोधा पहुंची वहाँ पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ एवं अपार जन समर्थन मिला आदरणीय विधायक जी ने गांधी चौपाल में कहा चम्बल आसान और क्वारी के बीहड़ो में हजारों एकड़ भूमि पड़ी है उस भूमि का समतली करण होकर वहाँ उद्योग धंधे लगाए जाएं ताकि नौजवानों को रोजगार मिल सके ये बात विधायक जी ने जनता के बीच मे कही तथा यह भी कहा कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों के बकाया कर्जे माफ् होंगे तथा पुरानी पेंशन लागू की जाएगी।

प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button