धारदार हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड। जिले के देहात एवं मेहगांव थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 25(1बी) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम को देहात थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मानपुरा के आगे चरथर मोड पर एक व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से लोहे की एक धारदार छुरी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी अपना नाम अंकित पुत्र बाबूराम सेनी उम्र 23 साल निवासी बाटर बाक्स भिण्ड बताया है। इसी प्रकार हजूरीपुरा रोड पर विधोलिया फार्म हाउस के पास बारदात की नीयत से घूम रहे आरोपी राहुल पुत्र सुरेश उम्र 47 साल निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लोहे की एक धारदार छुरी बरामद की है। उधर मेहगांव थाना पुलिस ने मुरैना-मेहगांव रोड स्थित ग्राम देवरी मोड के पास से आरोपी राधाकृष्ण उर्फ पप्पू पुत्र सीताराम राठौर निवासी इन्द्रा नगर ग्राम खेरियातोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लोहे का एक धारदार छुरा बरामद किया है।




