No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विधिक साक्षरता शिविर सह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में साधना विद्या निकेतन स्कूल भिण्ड में नालसा द्वारा संचालित योजनाओं एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2010 के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर एवं पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला न्यायाधीश मोहम्मद अनीश खान एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे ने सभी बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि संविधान के अंतर्गत आपको कई अधिकार प्राप्त है, जैसे- शिक्षा का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, बाल श्रम के विरुद्ध अधिकार आदि। उक्त अधिकार विशेषत: बालकों के बचपन को सुरक्षित करते हुए उन्हें संपूर्ण विकास के लिए अग्रसर किए जाने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त संविधान द्वारा आपके कर्तव्यों को भी चिन्हित किया गया है, जिसके अंतर्गत आप सभी को निजी जीवन में निरंतर आगे बढऩे का प्रयास करते रहना चाहिए, जिससे आप उत्कृष्ट बन सकें तथा राष्ट्र सफलता की नई ऊचांईयों को छू सके, इसके साथ ही आपकों अपने अंदर वैज्ञानिक सोच को विकसित करना चाहिए तथा समाज में भाई-चारे की भावना को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे भारत सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से समृद्ध एवं सशक्त राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर उभरते हुए वैश्विक समाज को एक नई दिशा प्रदाय कर सकें।
जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने विधिक सहायता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बालक जिन्होंने कानून के विरुद्ध कोई कृत्य किया है वह धारा 12 विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु पात्र हैं, जिसका लाभ वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय भिण्ड में उपस्थित होकर/ पत्र के माध्यम से अथवा किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष नि:शुल्क विधिक सहायता की मांग कर प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नं.15100 पर भी संपर्क कर नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त की जा सकती है।
इसी क्रम में विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम में अशोक एवं फूल वाले पौधों का रोपण किया गया एवं बच्चों को भी प्रेरित किया कि वे अपने-अपने घरों में भी पौधारोपण करें। वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, इसलिए हमें समय-समय पर पौधे लगाते रहना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक पवन समाधिया, विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं पीएलही भिण्ड विष्णु श्रीवास उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button