ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
समरसता यात्रा का उदोतगढ़ में हुआ स्वागत

भिण्ड। संत शिरोमणि रविदास मन्दिर निर्माण समरसता यात्रा का भिण्ड जिले के विकास खण्ड अटेर के ग्राम उदोतगढ़ में आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने संत रविदास की चरण पादुका का पूजन कर उन्हें अपने सिर पर उठाकर जिले में यात्रा का शुभारंभ किया। उनके साथ मप्र बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष तथा समरसता यात्रा के संयोजक घनश्याम पिरोनिया, पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया, एसडीएम भिण्ड अटेर उदय सिंह सिकरवार, जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, उदोतगढ़ सरपंच सहित तमाम श्रृद्धालुओं ने समरसता यात्रा का आत्मीय स्वागत किया।




