ब्रेकिंग न्यूज़
किराने के ढाले पर एसपी के निर्देशन में गोरमी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब सहित आरोपी को पकड़ा।

किराने की दुकान पर अवैध शराब की बिक्री गोरमी में पुलिस ने 8 अवैध शराब की पेटी जप्त की।
मामला भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के अकलोनी गांव का है जहां एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि किराने की छोटी दुकान (ढाला) पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है,तभी मुखबिर के बताए अनुसार गोरमी पुलिस ने अकलोनी गांव में राजू की दुकान पर दविश दी तो 8 देसी अवैध प्लेन शराब की पेटी जिसकी कीमत करीब 28,000 रुपए बताई है अवैध शराब सहित सहित आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 34/2 की कार्रवाई की गई। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




