No Slide Found In Slider.
धर्म

श्री राम सेना की एक और पहल से गौरी सरोवर पर सोमवार को खुले में मीट मंडी न लगाने का व्यापारियों ने लिया फैसला।

श्री राम सेना की एक और पहल का बड़ा असर।

गौरी सरोवर पर सोमवार को खुले में नहीं लगेगी मीट मंडी।

मीट मंडी व्यापारियों ने किया स्वयं फैसला।

भारत में श्रावण मास को बड़ा ही पवित्र महीना माना जाता है, श्रावण के महीने में लोग मंदिरों में जाते हैं खासकर सोमवार के दिन शिव मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहता है, ऐसा ही एक सुप्रसिद्ध भिंड का मंदिर है वनखंडेश्वर महादेव का जो गौरी सरोवर के पास स्थित है वहीं गौरी सरोवर के किनारे भी कई प्राचीन मंदिर हैं, मगर ठीक उसी रास्ते पर बरसों पहले से मीट मंडी लगती चली आ रही है, जिसको लेकर कई बार भक्तों ने हटाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई थी। मगर श्री राम सेना की पहल अब रंग लाती हुई नजर आ रही है, श्री राम सेना ने व्हाट्सएप पर फोटो वीडियो एवं लिखित में जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम सेना के सदस्यों ने मीट मंडी व्यापारियों से सोमवार के दिन खुले में मीट मंडी न लगाने की अपील की थी, जिसे मीट मंडी व्यापारियों ने सहजता से स्वयं ही स्वीकार कर ऐलान किया है कि वह सोमवार के दिन खुले में मीट मंडी नहीं लगाएंगे। श्रावण मास के महीने में धार्मिक आस्थाओं का सम्मान रखकर समस्त मीट मंडी व्यापारियों ने श्रीराम सेना की पहल का समर्थन करते हुए हर सोमवार को स्वेच्छा से मीट मंडी बंद रखने का संकल्प लिया है।

a

Related Articles

Back to top button