No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गृहमंत्री के विरुद्ध एफआईआरदर्ज कराने कोतवाली पहुंचे कांग्रेसजन

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इच्छाधारी हिन्दू कहकर किया अपमान, माफी मांगे

भिण्ड। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इच्छाधारी हिन्दू कहकर अपमानित किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस के एक दल ने रविवार को सिटी कोतवाली में उनके खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। जहां कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कोतवाली पहुंचकर आवेदन देकर बाकायदा रिसीव भी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर भारद्वाज सहित करीब दो दर्जन से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने शिकायती आवेदन में बताया कि प्रार्थी कांग्रेस कार्यकर्ता होते हुए हिन्दु धार्मिक परम्पराओं का पालन करता चला आ रहा है। मप्र शासन के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा जबलपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस कार्यकताओं को इच्छाधारी हिन्दू कहा था, यह भी कहा कि चुनावी समय पर ही कांग्रेस कथा करवाने तथा मन्दिर जाने हैं और जैसे ही चुनाव समाप्त होत तो सब भूल जाते हैं। उक्त वक्तव्य प्रदेश के कई समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ तथा न्यूज चैनलों पर भी प्रसारित हुआ, जिसके कारण प्रार्थी के रिश्तेदार एवं परिचित लोग प्रार्थी को हीन दृष्टि से देखते हुए इच्छाधारी हिन्दू कहकर मेरे सम्मान को ठेस पहुंचा रहे तथा नातेदारों व परिचितों ने प्रार्थी विच्छेद कर लिए हैं, जिसके कारण प्रार्थी का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रश्न किया कि क्या भाजपा में कार्य करने वाले लोग ही हिन्दू है और कांग्रेस में काम करने वाले गैर हिन्दू? एक गृहमंत्री जैसे जिम्मेदार व्यक्ति की इस तरह की टिप्पणी अनुचित है, भारत के संविधान ने ये अधिकार दिया है कि हम किसी भी दल में कार्य कर सकते हैं। मुख्यमंत्री को उन्हें तत्काल पद से हटा देना चाहिए। वहीं पत्रकारों के प्रश्न का जवाब देते हुए डॉ. भारद्वाज ने कहा कि अगर पुलिस प्रकरण दर्ज नहीं करती तो हम न्यालय की शरण में जाएंगे।
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट रामकिशोर भारद्वाज ने कहा कि गृहमंत्री का ये बयान पूर्णत: अनुचित है, उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से आईपीसी की धारा 295ए और 298 के तहत प्रकरण दर्ज होना चाहिए। यहां बता दें कि गत रोज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध यह टिप्पणी की गई थी कि कांग्रेस कार्यकर्ता इच्छाधारी नाग जैसे हैं, उन्हें केवल चुनाव के समय ही भगवान श्रीराम की याद आती है और वे चुनाव से पहले रामकथा का आयोजन करवाते हैं और उसके बाद भूल जाते हैं। आवेदन देते समय कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय भूता, बाल कांग्रेस के सहप्रभारी सचिन द्विवेदी, लीगल सेल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आयुष मिश्रा, शहर उपाध्यक्ष पीसी दीक्षित, संजीव बरुआ, छोटू दुबे, अंकित यादव, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button