ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
दिगंबर जैन सोशल सार्थक ग्रुप ने मनाया स्थापना दिवस

भिण्ड। जैन समाज की सामाजिक संस्था दिगंबर जैन सोशल सार्थक ग्रुप के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं ने सोमवार को वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को टॉवल, बिस्किट, नमकीन, केले, समोसे, गुजिया आदि सामान वितरण कर स्थापना दिवस मनाया।
इस अवसर पर संस्था की स्नेहलता जैन ने कहा कि जैन समाज के सामाजिक संगठनों द्वारा समय-समय पर वृद्धजनों को सामग्री वितरण एवं पौधारोपण व झूला महोत्सव आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें समाज की सभी वर्ग की महिलाएं आकर इन कार्यक्रमों में भागीदारी कर सामाजिक सेवा में अग्रसर रहती हैं। इस अवसर पर मोतीरानी जैन, मंजू जैन, अंशु जैन, साधना जैन, प्रीति जैन, रिंकी जैन, ज्योति जैन, प्रीति जैन, ममता जैन, मीना जैन, मंजू जैन, अन्नू, मधु, कामिनी, अनिता, उमा, सुनीता, मानसी, नीतू, सारिका, विमला आदि उपस्थित थीं।




