No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

संत स्वामी नारायण ने नशा छोडऩे का दिलाया संकल्प

संतों का हुआ फूल मालाओं से स्वागत

फूफ। अक्षरधाम मन्दिर नई दिल्ली से आए संत स्वामी नारायणजी का नगर परिषद फूफ के वार्ड क्र.12 में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। संतों के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन सूर्या भदौरिया ने करवाया गया।
इस अवसर पर संत स्वामी नारायण ने उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलवाया कि इस सावन के महीने तथा उसके बाद भी यहां पर उपस्थित कोई भी व्यक्ति शराब, बीड़ी, गुटखा तथा अन्य मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेगा एवं अपने परिचित तथा रिश्तेदारों को भी इन हानिकारक पदार्थों को सेवन न करने की समझाइश देगा। उन्होंने कहा कि आप सभी हिन्दू हैं तो हिन्दू धर्म का पालन करें, केवल दिखावा ना करें। हिन्दू धर्म के किसी भी ग्रंथ में यह नहीं लिखा कि शराब का सेवन करें। अगर यहां पर सभी उपस्थित लोग अपने आपको सच्चा हिन्दू मानते हैं तो शराब तथा अन्य मादक पदार्थों का सेवन आज से ही छोड़ देंगे।
संत स्वामी नारायण ने वहां पर उपस्थित लोग शराब का सेवन ना करें इसका दायित्व दुर्गेश भदौरिया को दिया, जो इन सबकी जानकारी रखते हुए समझाइश देंगे। स्वागत कार्यक्रम में आशीष दैपुरिया, संजू त्रिपाठी, गगन भदौरिया, रविप्रताप सिंह, दीपक ओझा, छोटू ज्ञानपुरा, छोटू राजावत, पटेल भदौरिया, गप्पू गुप्ता एवं अन्य भक्त मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button