No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली, बाल-बाल बचा युवक

तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

फूफ। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत अटेर रोड फूफ में बदमाशों ने एक घर में घुसकर युवक को जान से मारने के लिए कट्टे से फायर कर दिया। इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने फदियादी की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 294, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फूफ नगर में अटेर रोड पर सोमेश शर्मा अपनी कपडे की दुकान चलाता है। रविवार को उसने आरोपी गजेन्द्र यादव, पाडे यादव निवासी ग्राम रमा और दीपक यादव निवासी ग्राम मिरचोली से कपडे के रुपए मांगे तो तीनों आरोपियों ने उसके घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया। गोली सोमेश शर्मा के कमर के बगल से निकलकर दीवाल में जा लगी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी मेहगांव दीपक तोमर, थाना प्रभारी ऊमरी रविन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी फूफ बीएस परमार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है-
एक पार्टी निकल गई है, मैं भी निकल रहा हूं, कोशिश करते हैं कि आरोपियों को रात तक पकड लिया जाएगा।
बीएस परमार, थाना प्रभारी फूफ

a

Related Articles

Back to top button