थाना प्रभारी का अनोखा अंदाज, बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन।

थाना प्रभारी का अनोखा अंदाज, बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन।
नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मिलकर काटा केक।
गोरमी थाना परिसर में मनाया गया थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर का जन्मदिन।
प्रदीप राजावत भिंड/भिंड जिले के गोरमी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर का जन्मदिन आज थाना परिषद में धूमधाम से मनाया गया, हम आपको बता दें कि थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मिल कर काटा केक, थाना प्रभारी को पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी जन्मदिन की थीं बधाईयां।
गोरमी थाना बृजेंद्र सिंह सेंगर के इस अनोखे अंदाज की हर कोई चर्चा कर रहा है, गोरमी थाना प्रभारी कुशल व्यक्तित्व के धनी है, उनके कुशल नेतृत्व के चलते नगर में अपराध पर अंकुश लगा है, चंद दिनों में ही गोरमी में थाना प्रभारी गौरमी वासियो एवं गोरमी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आसपास के क्षेत्रों के लिए भी सम्मानित हो गए हैं, क्योंकि उनके यहां आने से न केवल अपराध पर अंकुश लगा है बल्कि लोगों के अंदर साहृदय की भावना भी जागृत हुई है, थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर की जोड़ी ने पुलिस स्टाफ के सहयोग से नगर एवं गोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न इलाकों में अपराध की कमर तोड़ दी, इनकी कार्य करने को शैली से न केवल जनता अपराध से मुक्ति मिली है बल्कि उनकी कुशल व्यक्तित्व के कारण लोग क्षेत्र के युवाओं में अपना आदर्श मानने लगे, भिंड से जनक्रांति 24 न्यूज के लिए प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




