प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत गेहूं और सरसों फसल का किया जा रहा बीमा।
किसान भाई फसलों का बीमा कराएं प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति से फसलों को बचाएं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत गेहूं और सरसों फसल का किया जा रहा बीमा।
किसान भाई फसलों का बीमा कराएं प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति से फसलों को बचाएं।
फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर।
भिण्ड 28 दिसम्बर 2023/उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं और सरसों फसल का बीमा किया जा रहा है जिसमें किसान 31 दिसम्बर तक अपनी फसलों का बीमा कराकर प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति से अपनी फसलों को बचा सकते हैं। गेंहू का प्रीमियम लगभग 102 रुपये प्रति बीघा, सरसों का 84 रुपये प्रति बीघा निर्धारित है।फसल बीमा योजना अंतर्गत आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खेती की किताब (खतौनी), मोबाइल नंबर (आधार में लिंक) के माध्यम से अपना बीमा करवा सकते हैं।फसल बीमा कराने वाले इच्छुक कृषक बीमा प्रतिनिधि श्री नीरज सोमवंशी, मोबाइल 9981217234 पर संपर्क कर सकते हैं।




