No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सामाजिक अंकेक्षण महासंघ ने जिला पंचायत पर दिया सांकेतिक धरना

मेहगांव। मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत छह हजार से भी अधिक ग्राम सामाजिक एनिमेटर की लम्बे समय से चली आ रही मांगों को लेकर मप्र सामाजिक अंकेक्षण जिला इकाई भिण्ड जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड में विशाल धरना प्रदर्शन किया।
मप्र सरकार द्वारा पिछले 2019 से लगातार सामाजिक अंकेक्षण का कार्य कर रहे छह हजार से भी अधिक अंकेक्षण कर्ताओं और उनके परिवार को 2022 में उनके कार्य को रोक दिया है, जिसके कारण पिछले कई वर्षों से पूर्ण ईमानदारी और मेहनत से कार्यरत इन सभी अंकेक्षण कर्ता बेरोजगार हो गए हैं। जिसके खिलाफ सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने हेतु आज भिण्ड में आधा सैकडा अंकेक्षण कर्ताओं द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया और सरकार से पुन: उन्हें उनके कार्यों में लगाए जाने के साथ नियमित कर्मचारी बनाए जाने की मांग की है।
इस दौरान सामाजिक अंकेक्षण महासंघ की जिला अध्यक्ष नीतू शर्मा एवं प्रदेश नेतृत्व के साथ मिलकर जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया ने आश्वासन दिया कि आप सभी सामाजिक अंकेक्षण कर्ताओं की मांगों को मैं स्वयं प्रदेश नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री के समक्ष प्राथमिकता के साथ रखूंगी। वहीं जिला पंचायत सीईओ ने ज्ञापन को तत्काल सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया।

a

Related Articles

Back to top button