जिस भवन में मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है उनका एआरओ अवलोकन करें-कलेक्टर।

जिस भवन में मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है उनका एआरओ अवलोकन करें-कलेक्टर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने एआरओ से कहा है कि जहां मतदान केन्द्र बनाए गए है उनका एक बार अवलोकन अवश्य कर लें। इसके साथ ही उन्होंने डीईओ, डीपीसी, महिला एवं बाल विकास से भी कहा कि वे भी भवन का अवलोकन करें और वहां पाई गई कमी को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह बात टीएल बैठक में चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कहीं।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत जगदीश प्रसाद गोमे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता, शिवांगी अग्रवाल, डीडी शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे साथ ही अन्य अधिकारीगण वर्चुअली रूप से बैठक में जुडे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी अधिकारी/ कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से नदारत न रहे सी विजिल एप पर की जा रही शिकायतो का समय-सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित किया जावे। चुनाव संबंधी सामग्री एसएलआर समय पर प्राप्त कर ले। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र जिस भवन में स्थापित किये गये है उनका डीईओ/डीपीसी अपने स्तर से निरीक्षण करे और इस बात का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराये कि जिस भवन में मतदान केन्द्र बना है वो पूर्ण रूप से ठीक है। उन्होंने कहा कि एआरओ यह देखे कि मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्र की सूची हर हाल में अपडेट समय-सीमा में करा लें। मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं के अन्तर्गत पानी लाईट, शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था रहें। जहां रेम्प की आवश्यकता है उस संस्था की जिम्मेदारी है कि रैम्प को सही हालत में रखा जाए।
कलेक्टर ने कहा कि सीप प्लान की गतिविधियां जारी रहे जिससे मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी हो सके। दीवार लेखन एवं होर्डिंग भी लगी दिखना चाहिए। सभी एआरओ वेयर हाउस से ईव्हीएम मशीन स्ट्रांग रूम तक सुरक्षा के साथ राजनैतिक दलो को अवगत कराते हुए ले जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम व्यवस्थित होना चाहिए। बैठक में स्वीप प्लान, कम्युनिकेशन प्लान, एमसीएमसी एवं प्रेक्षक व्यवस्था पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने गर्मी को दृष्टिगत कहा कि पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए जहां पानी की किल्लत है वहां पर परिवहन भी किया जावे । बैठक में मिलावट खोरो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही जिन संस्था/ कार्यालयो पर बिजली का बिल बकाया है वे अगली टीएल बैठक में अपनी-अपनी जानकारी के साथ उपस्थित हो और एमपीईबी के अधिकारी को निर्देशित किया कि आप भी पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहे ताकि अधिक बिल और बकाया बिल पर चर्चा कर निराकरण किया जा सके।




