जिला दण्डाधिकारी भिण्ड ने पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर 7 अपराधियों को थाना हाजिरी के दिए आदेश ।

जिला दण्डाधिकारी भिण्ड ने 07 अपराधियों को थाना हाजिरी के आदेश दिए।
भिण्ड 09 अक्टूबर 2023/जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के प्रस्ताव पर सात आदतन अपराधियों को थाना हाजिरी के आदेश दिए हैं। अपराधियों को 04 माह तक प्रतिदिन संबंधित थाना प्रभारी के पास उपस्थिति दर्ज कराना होगी।
अपराधी बल्लू उर्फ रविन्द्र पुत्र बाबू सिंह परिहार निवासी ग्राम गोपालपुरा थाना बरोही, विकाश पुत्र कल्ला उर्फ जितेन्द्र परिहार निवासी वार्ड क्र. 14 थाना गोहद, प्रमोद उर्फ अजय बौहरे पुत्र आशाराम बौहरे निवासी बौहरे का पुरा रिदौली थाना पावई, विनोद पुत्र रूप सिंह भदौरिया निवासी मौरा थाना पावई, पुलन्दर सिंह कुशवाह पुत्र प्रभुदयाल कुशवाह निवासी ग्राम तिलोरी थाना मालनपुर, महेन्द्र पुत्र रामौतार नरवरिया निवासी मदनपुरा थाना बरोही, टकलू उर्फ नित्यानंद तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी ग्राम चन्दूपुरा हाल सीता नगर थाना देहात पर विभिन्न थानों में अपराधों के मामले पंजीबद्ध हैं।
जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 (1) क, ख, ग के अन्तर्गत यह कार्यवाही की है। जिला भिण्ड में आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे।
इसके लिए जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आदेशित किया है, कि आदेश पारित दिनांक से 04 माह की अवधि तक प्रतिदिन संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी के पास उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेगा तथा दिनभर की गतिविधियों की जानकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को देगा।

