No Slide Found In Slider.
अपराध

मिहोना पुलिस ने 1 लाख रुपए की अवैध शराब, एक कार सहित आरोपी को पकड़ा।

मिहोना पुलिस ने 1 लाख रुपए की अवैध शराब एक कार सहित आरोपी को पकड़ा।

मिहोना थाना प्रभारी राजेश सांतनकर एवं उनकी टीम की बड़ी कार्रवाई।

डीजीपी सुधीर कुमार सक्सैना के दिशा-निर्देशन में म०प्र० पुलिस अपराधियों पर कर रही है सख्त कार्यवाही।भिण्ड पुलिस ने 01 लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध देशी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में प्राप्त की सफलता । बलैनो कार में भरकर ले जा रहे थे 20 पेटी अवैध देशी शराब।डीजीपी सुधीर कुमार सक्सैना के दिशा-निर्देशन पर मध्य प्रदेश में आरोपियों पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सहायता के लिये म0प्र0 पुलिस सक्रियतापूर्वक कार्य कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त सक्सैना एवं उपपुलिस महानिरीक्षक कृष्णावेनी देसावतु के मार्गदर्शन में नागरिको की सुरक्षा और अपराधों पर अकुंश लगाने के लिये भिण्ड पुलिस निरंतर कारवाई कर रही है।
इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये सभी जिलो में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित दिया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुये समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।उक्त सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी लहार रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मिहोना निरीक्षक राजेश सातनकर को दिनांक 10.09.2023 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति अपनी कार में अवैध शराब रखकर अंतियनपुरा की तरफ विक्रय हेतु जा रहा है उक्त सटीक सूचना पर से अंतियनपुरा अन्तराज्जीय चैक पोस्ट पर वाहन चैकिंग के दौरान कार 10 GJ 05 RC 7994 आती हुयी दिखाई दी जिसे चैक पोस्ट बल के साथ चैक किया गया तो गाड़ी के अन्दर 20 पेटी अवैध देशी शराब रखी हुयी मिली उक्त बलैनो कार चालक से शराब का परिवहन करने सम्बन्धी कागजात मागने पर कोई बैध कागजात प्राप्त नही हुये,
आरोपी द्वारा अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था उक्त अवैध शराब को विधिवत जप्त किया जाकर थाना मिहोना में धारा 34 (2) आवकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।बरामद मशरुका-अवैध देशी शराब की 20 पेटियों कुल 180 लीटर कीमती 01 लाख 4. एक कार कं० GJ OSRC 7994 कीमती 05 लाख रुपये।

जनक्रांति 24 न्यूज के लिए भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button