No Slide Found In Slider.
अपराध

ऊमरी पुलिस ने हत्या के मामले में फरार 3-3 हजार रुपये के दो इनामी पकड़े ।

ऊमरी पुलिस ने हत्या के मामले में फरार 3-3 हजार रुपये के दो इनामी पकड़े ।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकिलें व एक लाठी जब्त ।

भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक पूनम थापा के मार्ग दर्शन में फरारी, इनामी आरोपियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी ऊमरी व टीम द्वारा 3-3 हजार रुपये के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकिलें, एक लाठी जप्त। दिनांक 16/06/2023 को ग्राम रूर में एक्सीडेंट होने एवं पुरानी रंजिश पर से आरोपीगणो ने एक राय होकर ग्राम रूर के निवासी कमल सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह यादव की जान से मारने की नियत से लाठी डंडो व लात घूंसो से मारपीट की थी जिसकी इलाज के दौरान दिनांक 18/06/2023 को मृत्यु हो गई थी। प्रकरण में प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा 3-3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। प्रकरण में 05 आरोपीगणों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। दिनांक 12/09/2023 को प्रकरण में दो आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल, एक अपाचे मोटर सायकिल तथा एक बांस की
लाठी जप्त की गई है। गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों को न्यायालय पेश किया गया है।

जम मसरुका का विवरण:-

1. एक बांस की लाठी

2- एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल 3. एक अपाचे मोटर सायकिल

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उ.नि. भान सिंह सिसौदिया, प्र. आर. आशीष तिवारी, राजवीर सिंह यादव, आरक्षक संतोष जाट, परशुराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button