No Slide Found In Slider.
अपराध

हथियारों सहित ईनामी आरोपियों को अमायन पुलिस ने किया गिरफ्तार, गंभीर अपराध में 11 माह से फरार चल रहे थे आरोपी।

11 माह से गंभीर अपराध में फरार चल रहे 2000-2000 हजार रूपये के दो इनामी आरोपियों को एक 12 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा व दो राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार।

भिंड पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री के निर्देशन में तथा संजीव पाठक अति. पुलिस अधीक्षक भिण्ड एवं एसडीओपी मेहगाँव दीपक तोमर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे फरारी इनामी आरोपियों की धरपकड के पालन में आज दिनांक 13.09.23 को 2000-2000 हजार रूपये के इनामी आरोपियों को एक 12 बोर की अधिया व एक 315 बोर का कट्टा व दो राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 13.09.23 को थाना अमायन के अप.क्र. 122/22 धारा 307,323,294,506, 336,34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे 2000-2000 हजार रूपये के दो इनामी आरोपियों को अडोखर मोड़ की पुलिया के पास से एक 12 बोर की अधिया मय जिन्दा राउण्ड व एक 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया जिन्हे आज दिनांक 13.09.23 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

जप्त मसरूका- 01. एक 12 बोर की अधिया कीमती 4000 रू.

02. एक 12 बोर का जिन्दा राउण्ड कीमती 200 रू.

03. एक 315 बोर का कट्टा कीमती 3000 रू. 04 एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड कीमती 200 रू. सराहनीय भूमिका-

उनि रवि तोमर थाना प्रभारी अमायन एवं उनकी टीम कासउनि कमल सिंह, काप्रआर 223 योगेश कुमार, काप्रआर 842 जगन सिंह, काप्रआर 131 अरूण बोहरे, काप्रआर 1089 कमलेश आर. 1140 राजकुमार लोधी, आर. 1343 मनोज कुमार, आर. 445 अजीत सिंह सिकरवार, आर. 342 जीतू यादव, आर. 261 जितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button