No Slide Found In Slider.
अपराध

एक घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में अंबाह पुलिस की कार्रवाई।

अम्बाह पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल कीमती 15 लाख रुपये) के साथ पकड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों, अवैध शराब – मादकपदार्थों की तस्करी एवं बिक्री, ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक  मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन में एवं  एसडीओपी अम्बाह रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में निरी, अमित भदौरिया थाना प्रभारी अम्बाह को दाराने कस्बा भ्रमण आज दिनांक 21.09.23 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पूठ रोड़ गांधीनगर में एक घर की तिवरिया में अवैध शराब रखी हुई है, जिसे आरोपी बेचने की फिराक में है। तब मुखबिर के बताये स्थान पर मय फोर्स दविश दी गई तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ा, जिसके कब्ज से 26 पेटी अंग्रेजी शराब कुल कीमती 150000/- रुपये की मिली, उक्त आरोपी से शराब रखने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर वैध लायसेन्स नहीं होना बताया जाने से आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की परिधि के अंतर्गत होने से उक्त अवैध शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा उक्त आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सराहनीय योगदान

उक्त कार्यवाही में निरी. अमित भदौरिया थाना प्रभारी अम्बाह मय स्टाफ, उनि जितेन्द्र शर्मा, उनि पंकज यादव आर. सतेन्द्र गुर्जर, आर जोगेन्द्र सिंह, आर, नरेन्द्र मौर्य, आर. सीताराम, आर० दीपक पचौरी, आर चालक मनोष सिरोठिया का सराहयनीय योगदान रहा ।

a

Related Articles

Back to top button