जनता ही मेरा परिवार है, भाई-बहन का रिश्ता सबसे पावन है – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

जनता ही मेरा परिवार है, भाई-बहन का रिश्ता सबसे पावन है – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से बहनों का मान बढ़ा, यह सम्मान है, यह बहनों का मान है।
हरसूद में कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा मुख्यमंत्री ने।
22 सितम्बर, 2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जनता ही मेरा परिवार है। भाई-बहन का रिश्ता सबसे पावन है। जब मैं अपनी बहनों की आँखों में खुशी देखता हूँ, तो मुझे भी खुशी का अनुभव होता है। आपके लिए ही मैं दिन-रात काम कर रहा हूँ। यह बात आज हरसूद की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही।
क्षेत्र के विकास के लिए मैं सामाजिक क्रांति हूँ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने बहनों का मान बढ़ाया है। यह सम्मान है, यह मेरी बहनों का मान है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खण्डवा जिले के हरसूद में ‘‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना‘‘ अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों के हितलाभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
बहनों के जीवन में आया बदलाव।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की बहनों के जीवन में बदलाव आया है। हमने सर्वे कार्य करवाया, सर्वे में बहनों ने बताया कि, योजना से हमारा मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, बहनों को आगे भी राशि बढ़कर मिलेंगी। योजनान्तर्गत जिन बहनों का विवाह नहीं हुआ है, अब उन्हें भी राशि देने की योजना बनाई जा रही है। यह मेरा संकल्प है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को पट्टे दिये जायेंगे। जिन हितग्राहियों का नाम छूट गया है, उन्हें शीघ्र ही मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जायेगा। योजना में ढाई एकड़ सिंचित एवं 5 एकड़ असिंचित जमीन जिन हितग्राहियों के पास है, उनके नाम भी जोड़े जायेंगे। गरीब भाई-बहनों का बिजली बिल भी सरकार द्वारा भरा जायेंगा। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को निर्धारित कक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित राशि, लेपटॉप एवं स्कूटी भी दी जायेंगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व कालीभीत परिक्षेत्र लाभार्थी आंवलिया समिति की संग्राहक श्रीमति समोली बाई पति नानू ठाकरे को साड़ी, पानी की बॉटल, चप्पल प्रदाय की। वहीं परिक्षेत्र आंवलिया समिति गोलखेड़ा के संग्राहक श्री दादू पिता मंगल कास्डे को पानी की बॉटल, केनवास सूज दिये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजनान्तर्गत मंच से अन्य संग्राहको को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, विधायक देवेंद्र वर्मा, मांधाता विधायक नारायण पटेल, पंधाना विधायक राम दांगौरे, कमिश्नर इंदौर श्री माल सिंह, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी खरगोन चंद्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल, महापौर अमृता यादव, जिला पंचायत की जिला अध्यक्ष कंचन तनवे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।




