No Slide Found In Slider.
अपराध

1 लाख कीमती 30 पेटी शराब एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में बामौर पुलिस ने पकड़ी।

1 लाख कीमती 30 पेटी शराब एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में बामौर पुलिस ने पकड़ी।

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध शराब-मादक पदार्थों के परिहवन एवं विकी अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं, ईनामी – फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डा. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बामौर दीपाली चंदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 22.09.2023 को शाम करीबन 7 बजे कार्य निरी मंगल सिंह पपोला थाना प्रभारी बामौर को दौराने इलाका भ्रमण जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि बामौर नगर पालिका तिराहे के रास्ते एक महिन्द्रा पिकअप गाड़ी ग्वालियर से बामौर की ओर अवैध शराब लेकर जा रही है। मुखबिर के बताये स्थान बामौर पुलिस द्वारा चैकिंग लगाकर बुलेरो पिकअप क्रमांक MP07 GA 6956 को रोककर चैक किया तो उसमे से 30 पेटी देशी प्लेन अवध शराब पाई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,05,000 /- रूपय ह। उक्त वाहन में 02 व्यक्ति मौजूद थे जिनसे उक्त शराब की पेटी के संबध में वैध लायसेंस चाहा गया तो लायसेंस नहीं होना बताया जिस पर से दोनो आरोपियों का उक्त कृत्य के धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

सराहनीय योगदान:-उक्त कार्यवाही में कार्य निरी. मंगल सिंह पपोला थाना प्रभारी बामौर उनि नीलम यादव, सउनि एन.एल. गौर, सउनि किशन सिंह, प्रआर 148 राजकुमार, प्रआर प्रमेन्द्र तोमर, आर.182 भीकम सिंह, आर. 1115 जितेन्द्र सिंह, आर गजेन्द्र लोधी, आर सतेन्द्र बरैया एवं आर 744 जितेन्द्र गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा है।

a

Related Articles

Back to top button