No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मिट्टी में फंसी कार को डायल 100 की मदद से निकाला

कॉलर अनुज कुमार ने डायल 100 सेवा का किया अभार व्यक्त

भिण्ड। फूफ थाना अंतर्गत क्वारी नदी के पुल के पास रात्रि में कार मिट्टी में फंस जाने पर यात्री ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी। डायल-112/100 स्टाफ ने एफआरव्ही वाहन से कार को टोचन कर बाहर निकाला और गंतव्य के लिए रवाना किया।
जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में बुधवार की रात्रि 9:37 बजे सूचना मिली कि भिण्ड जिले के फूफ थाना अंतर्गत क्वारी नदी के पुल के पास कॉलर की कार फंस गई है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना मिलने पर फूफ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर बताया कि इटावा से कनावर जा रहे अनुज कुमार की कार क्वारी नदी के पुल के पास मिट्टी में फंस गई थी, रात्रि में आस-पास से कोई मदद नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी थी। डायल 112/100 स्टाफ आरक्षक पंकज चौहान तथा पायलट बृजेश बघेल ने एफआरव्ही वाहन से कार को टोचन कर मिट्टी से बाहर निकाला और कॉलर अनुज कुमार को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। अनुज कुमार ने एक फोन कॉल पर रात्रि के समय मदद करने के लिए डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया है।

a

Related Articles

Back to top button