देश
विधायक की धर्मपत्नी ने झुग्गी झोपड़ी मैं रहने वाले गरीब बच्चों के साथ मनाया नववर्ष।

शहर के गरीब बच्चों के बीच भिंड विधायक की धर्मपत्नी ने मनाया नववर्ष।
प्रदीप राजावत जनक्रांति 24 भिंड/ भिंड भिण्ड शहर के झुग्गी झोपडी मे निवासरत गरीब परिवार के बच्चो के बीच नववर्ष मनाने पहुंची भिंड भाजपा विधायक संजीव सिंह की धर्मपत्नी शैलेश संजीव सिंह। जहां एक और भिंड विधायक संजीव सिंह लगातार क्षेत्र के हर वर्ग तक पहुंचने का प्रयास करते हैं तो वहीं उनकी धर्मपत्नी भी समाज सेवा करने में पीछे नहीं रहती। शैलेश संजीव सिंह” जी ने झुग्गी झोपडी एवं निर्धन परिवार के बच्चो को मिठाई, चॉकलेट एवं पठन-पाठन की सामग्री का वितरण कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दी।इस दौरान शहर के प्रतिष्ठित किरार परिवार से रानू गीता मनोज सिंह, रश्मी भदौरिया, माधवी चौधरी,बबलू सिंधी,प्रभात कुशवाह,मानवता की पाठशाला के सदस्य गण एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।




