No Slide Found In Slider.
अपराध

7 पेटी अवैध शराब एवं बियर सहित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में बागचीनी पुलिस की कार्रवाई।

थाना बागचीनी पुलिस द्वारा 07 पेटी अवैध देशी शराब, 10 बीयर की केन कुल कीमती मशरूका 26300 /- रुपये जप्त कर कार्यवाही की गई ।

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध शराब-गादक पदार्थों के परिहवन एवं बिक्री, अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं, ईनामी – फरारी बदमाशों, स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं प्रभारी एसडीओपी जौरा रवि सोनेर के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनाँक 03.10.2023 को दौराने इलाका भ्रमण जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि रसौन्धना हार में एक व्यक्ति अपनी दुकान पर अवैध रूप से शराब बेच रहा है, उक्त मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु कार्य निरी भूमिका दुबे थाना प्रभारी बागचीनी मय हमराह फोर्स के रसोन्यना हार पहुंची एवं मुखबिर द्वारा बताई गई उक्त गुमटी की तलाशी ली गई तो उसमें 07 पेटी देशी प्लेन शराब क्वाटरा की एवं 10 केन हन्टर कम्पनी की बीयर की मिली। आरोपी से उक्त शराब के सम्बन्ध में वैध लायसेन्स चाहा गया, तो लायसेंस नहीं होना बताया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मौके पर उक्त अवैध शराब:- 07 पेटी देशी प्लेन शराब (360 क्वॉटर कुल मात्रा – 63 बल्क लीटर कीमती करीबन 24500 /- रुपये) व 10 केन हन्टर कम्पनी की बीयर कीमती करीबन 1800/- रुपये इस प्रकार 26300, रुपये की अवैध शराब को मौके पर साक्षियों के समक्ष विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं थाना वापसी पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। सराहनीय योगदान सेवा

उपरोक्त अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही में कार्य निरी भुमिका दुब थाना प्रभारी बागचीनी मय उप निरी. एन के गोरसिया, प्र.आर. 880 सिरदीप सिंह, आर. 1253 मानवेन्द्र, आर 1240 रुपेन्द्र सिंह, आर 368 अजय तोमर, आर चालक निवास सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

a

Related Articles

Back to top button