No Slide Found In Slider.
अपराध

अवैध हथियार व कारतूसों के साथ नयागांव पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, एसपी के निर्देशन में कार्रवाई।

थाना नयागांव पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के तहत दो आरोपीगणों को एक 315 बोर का कट्टा व 315 बोर के 06 जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया ।पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड डा. असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं  डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये थे ।दिनांक 21/10/23 को थाना प्रभारी नयागांव उपनिरीक्षक आलोक सिंह तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सरसई से बल्लों की गढ़िया तरफ मोटरसाइकिल से कमर में कट्टा खुर्से जा रहे है बाद मुखबिर की सूचना से मधुपुरा पर लगे एसएसटी नाके के प्रभारी व फोर्स को अवगत कराकर नाके पर सघन चैकिंग लगाई गई तभी सरसई तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे रोककर चैक किया तो गाड़ी चला रहे व्यक्ति के पेंट की जेब से चार 315 बोर के जिंदा राउण्ड व पीछे बैठे व्यक्ति की कमर में एक 315 बोर का कट्टा व पेंट की जेब से 02 जिंदा राउण्ड मिले ।जप्त मशरूका का विवरण 1. एक 315 बोर का देशी कट्टा, 2. 315 बोर के 06 जिंदा राउण्ड 3. एक न्यू प्लेटिना मोटरसाइकिल,सराहनीय भूमिका उक्त उल्लेखनीय कार्य मैं थाना प्रभारी नयागांव उपनिरीक्षक – आलोक सिंह तोमर, एसएसटी नाका प्रभारी उपेन्द्र शर्मा ट्रेनिंग अधिकारी आईटीआई भिण्ड, प्रआर. 321 केशव सिंह यादव, आर.776 उदयवीर सिंह, आर. 1210 अश्वनी कदम, आर. 1018 आकाश शर्मा की भूमिका रही ।

a

Related Articles

Back to top button