असवार पुलिस की एसपी के निर्देशन में शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 103 शराब की पेटियों से भरे पिकअप वाहन को पकड़ा।

असवार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 103 पेटी शराब पकड़ी।
बुलेरो क्र. UP93 7569 से 103 पेटी शराब जप्त।
कुल 927 लीटर शराब, कुल मशरूका की कीमत 9 लाख 15 हजार रुपये।
पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिलों में अवैध शराब के विरुध्द कार्यवाही हेतु निर्देशित दिया गया था, जिसके तारतम्य मे भिंड एसपी मनीष खत्री, एडिशनल एसपी संजीव पाठक के निर्देशन में असवार थाना प्रभारी वैभव तोमर के मार्गदर्शन में असबार पुलिस ने कोम्बिंग गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक बोलेरो पिकअप को पकड़ा है।गाडी क्र. UP937569 जिस पर ऊपर से काली तिरपाल डली हुई है उक्त गाड़ी में काफी मात्रा में शराब भरी है जो दबोह तरफ से लहार तरफ जा रही है। उक्त सूचना से मय फोर्स के रवाना होकर पहुंचा तो कन्डई नाले के पास मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक बोलेरो पिकप गाड़ी आती दिखी जिसे हमराही फोर्स को मदद से रोका तभी पिकप गाड़ी का चालक गाड़ी को छोड़कर खेतो की तरफ भाग गया पिकअप गाड़ी के चालक का हमराही फोर्स के द्वारा काफी पीछा किया किन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ बाद पिकअप गाड़ी को चैक किया तो देशी प्लेन मंदिरा की 103 पेटी जिसकी कीमत करीबन 5 लाख 15 हजार रुपये की एवं बोलेरो पिकअप गाड़ी क्र. UP93T 7569 जप्त कर अप.क्र. 47/23 व धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।जप्त माल- एक बुलेरो पिकअप गाड़ी क्र. UP93 T 7569 क्रीमती करीबन 4 लाख रु. मय 103 पेटी शराब की कुल 927 लीटर शराब कीमती 5 लाख 15 हजार रुपये कुल मसरूका कीमती 9 लाख 15 हजार रु. की जम की।
सराहनीय भूमिका उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस थाना असवार के प्रभारी उनि वैभव सिंह तोमर, का,सउनि गम्भीर सिंह, सउनि अवनीश शर्मा, का.प्र.आर.285 संजय बुन्देला।




