ऊमरी पुलिस की जुआ के फड पर रेड, 06 जुआरियों के कब्जे से 7150 रुपये नगदी व एक ताश की गड्डी जप्त ।

ऊमरी पुलिस की जुआ के फड पर रेड, 06 जुआरियों के कब्जे से 7150 रुपये नगदी व एक ताश की गड्डी जप्त ।
आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में ऊमरी पुलिस ने 06 जुआरियों के कब्जे से 7150 रुपये नगदी व एक ताश की गड्डी जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।दिनांक 31/10/202023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिलाव में नारायण सिंह तोमर के बाड़े के पास कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से फोर्स की मदद से मुखबिर के बताये स्थान पर दविश दी गई मौके पर जुआ खेलते हुए 06 व्यक्तियों को पकड़ा जिनके कब्जे से 7150 रुपये नगदी व ताश की गड्डी की गई। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जप्त मसरुका- 7150 रुपये नगद व एक ताश की गड्डी।
सराहनीय भूमिका:- उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उ.नि. भान सिंह सिसौदिया, सउनि रघुराज सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक मनोज राजावत, उमरदराज खान, राजवीर सिंह, प्रवीण तिवारी, आरक्षक आलेश यादव, विमल भदौरिया, संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
O



